राखी सावंत के विवादित बयान पर भड़का वाल्मीकि समाज, किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 02:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): बयान को लेकर विवादों में रहने वाली राखी सावंत इस बार नए विवाद में फंस गई है। उनके एक बयान के खिलाफ वाल्मीकि समाज भड़क गया है। विवाद, अभिनेत्री राखी सावंत के इंटरव्यू से जुड़ा है। आरोप है कि निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान राखी ने संत बाल्मीकि के बारे में अपशब्द बोले।
डड्डूमाजरा कालोनी से लेकर भगवान वाल्मीकि मंदिर सैक्टर-24 तक वाल्मीकि समाज के लोगों ने काली पट्टियां बांध और काले कपड़े पहन कर विरोध जताया। लव कुश सेवादल के सदस्यों ने राखी सावंत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में बुजुर्गों युवाओं और महिलाओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।