हवारा की जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे जगतार सिंह हवारा की तरफ से दायर की गई जमानत याचिका को जिला अदालत ने खारिज कर दिया है। अदालत ने केस में दलीलें सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि जगतार सिंह हवारा की तरफ से 15 साल पुराने 2 विभिन्न केसों में जमानत मांगी थी। हवारा की तरफ से तिहाड़ जेल से पैरोल लेने के लिए इन मामलों में जमानत मांगी थी। कानूनन वह पैरोल तभी ले सकता था जब उसके खिलाफ चल रहे सभी मामले या तो खत्म हो चुके हों या फिर उनमें उसे जमानत मिली हो।

 

हवारा के खिलाफ 2 केस अभी चंडीगढ़ जिला अदालत में चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में जगतार सिंह हवारा अपने अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हो गया था, लेकिन 2004 में वह साथियों के साथ बुड़ैल जेल में सुरंग बनाकर फरार हो गया लेकिन जून 2005 में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उस पर भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी, षड्यंत्र रचने, सेना बनाने व हथियार इकट्ठा करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किए थे। ये केस सैक्टर-36 और 17 पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News