रिश्वत की आरोपी इंस्पैक्टर जसविंदर कौर की जमानत याचिका मंजूर

Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़, 15 सितम्बर (संदीप): रिश्वत मामले में आरोपी मनीमाजरा की पूर्व थाना प्रभारी व महिला इंस्पैक्टर जसविंदर कौर की जमानत याचिका अदालत ने मंजूर कर ली है। अदालत ने जसविंदर कौर को एक लाख रुपए बेल बांड पर जमानत देने के आदेश दिए हैं। अपने आदेश में अदालत ने कहा है कि जसविंदर कौर को एक सोमवार छोड़कर अगले सोमवार को सी.बी.आई. के ऑफिस में सुबह 11 बजे अपनी मौजूदगी दिखानी होगी। 15 दिनों के भीतर ही जसङ्क्षवदर कौर को अपना पास्पोर्ट अदालत में जमा करवाना होगा। मामले में जांच चल रही है। ऐसे में जसङ्क्षवदर गवाहों को नुक्सान नहीं पहुंचाएगी। अगर वह इन सभी बातों को पूरा नहीं करती तो सी.बी.आई. जसविंदर की जमानत खारिज करने के लिए याचिका दायर कर सकती है। वहीं, इससे पहले अदालत में सी.बी.आई. ने जवाब दाखिल करते हुए जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जसविंदर कौर जांच में सहयोग नहीं कर रही है और वह गवाहों को भी नुक्सान पहुंचा सकती है इसलिए जमानत न दी जाए। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि जसविंदर ने जांच सी.बी.आई. का पूरा सहयोग किया है। वह अपने हैंड राइटिंग और वायस सैंपल भी दे चुकी है। इसके अलावा जो मुख्य गवाह थे, उनके सी.बी.आई. पहले ही बयान दर्ज कर चुकी है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने जसविंदर की जमानत याचिका को मंजूरी कर लिया।

Gurdeep

Advertising