''बैडमिंटन का हब बनेगा चंडीगढ़''

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ में मेरे हिसाब से बैडमिंटन से बड़ी संख्या में खिलाड़ी जुड़े हुए हैं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले समय में चंडीगढ़ बैडमिंटन का हब होगा। बैडमिंटन का देश में इतिहास बहुत शानदार रहा है और जो नए खिलाड़ी इस खेल से जुड़ रहे हैं, यह सभी भविष्य हैं इस खेल का। 

यह बात शनिवार को सैक्टर-43 स्पोर्ट्स कॉप्लैक्स में चल रहे पी.एन.बी. मेट लाइफ बैडमिंटन टूर्नामैंट के समापन समारोह पर विंग कमांडर और पूर्व इंटरनैशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सतीश भाटिया ने कही। भाटिया इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ओनर के तौर पर मौजूद थे। स्कूलों में भी बच्चों को ग्रासरूट पर ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए जिससे यह साधारण बच्चे शानदार खिलाड़ी बन सकें। 

फिनाले के लिए इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन : 
अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में रिद्दिमा सैणी, सुहानी शर्मा, लड़कियों के अंडर-11 में अग्मया ऋषि, अगंल चौधरी, लड़कियों के अंडर-13 में उन्नती हुड, अनुष्का, लड़कियों के अंडर-15 में देविका, अनुपमा को चुना गया है। लड़कों के अंडर-19 आयु वर्ग में वेदांत, अयान सिंगला, अंडर-11 में इंशान नेगी, एन.चंद, अंडर-13 में गगन, डी.अरोड़ा, अंडर-15 में अंशुल व गगन  ने फिनाले में जगह बनाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News