जिम्नास्टिक और जिम का सामान फांक रहा धूल

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 01:12 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम की हालत सुधारने पर एक तरफ तो करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम में बने बैडमिंटन हॉल में स्टोर करके रखा करोड़ों रुपए का जिम्नास्टिक व जिम का सामान धूल फांक रहा है। यहां तक कि बैडमिंटन हॉल के बाहर खुले में भी बड़ी-बड़ी घास व झाडिय़ों के बीच जिम्नास्टिक का सामान पड़ा हुआ है। 

 

बैडमिंटन हॉल के शौचालय को बनाया स्टोर :
ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में बने शौचालय की चौंकाने वाली हालत देखने को मिली, स्टेडियम में बने एक शौचालय में लगी पानी की टंकी टूट तक लटकी हुई मिली, उसी में पानी भी टपक रहा था। बैडमिंटन हॉल के शौचालय में जिम्नास्टिक व जिम के साथ-साथ पुराना सामान स्टोर करके रखा हुआ है। एक तरह से शौचालय का काम स्टोर के तौर पर लिया जा रहा है। अहम बात यह भी देखने को मिली कि बैडमिंटन हॉल की लॉबी तक में जिम का सामान व अन्य फर्नीचर स्टोर करके रखा हुआ है। 

 

वीटा बूथ के पास ही खुले में फैल रही गंदगी :
स्टेडियम में प्रवेश करते ही मुख्य गेट के साथ वीटा का बूथ है। उसके बिल्कुल पास में हालांकि कूड़ेदार रखा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद स्टेडियम में गंदगी के ढेर साफ दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ तो सरकार स्व४छता को लेकर कार्यक्रम करवा रही है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके, वहीं दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।

 

गंदा पानी पीने को मजबूर खिलाड़ी :
स्टेडियम में छोटे-बड़े खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए आते हैं, लेकिन यहां पर पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि खिलाडिय़ों को गंदा व खुले में बह रहा पानी पीना पड़ रहा है। जिसके कारण हर समय खिलाड़ी को बीमार पडऩे का डर हर समय रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News