वर्ल्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खेलेंगे PU के 3 खिलाड़ी

Saturday, Oct 13, 2018 - 03:58 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें 3 खिलाड़ी पंजाब यूनिवर्सिटी के हैं। प्रतियोगिता 15 से 21 अक्तूबर तक खेली जाएगी।  

खिलाडिय़ों ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चैम्पियनशिप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। चैम्पियनशिप में पी.यू. से कार्तिक जिंदल, ललित दहिया और अभिषेक सैनी हिस्सा ले रहे हैैं। ललित दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैैं और वह डी.ए.वी. सैक्टर-10 में बी.ए. सैकेंड इयर के छात्र हैैं। 

ललित पांच बार सी.बी.एस.ई. स्कूल गेम्स में गोल्ड मैडल, 2 बार स्कूल नैशनल गेम्स में गोल्ड मैडल और 8 बार हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप में विजेता रह चुके हैैं। इस साल भी वह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 

अभिषेक भी है टीम में शामिल :
खालसा कॉलेज -26 में पढऩे वाले मनसा देवी पंचकूला के छात्र अभिषेक सैनी भी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैैं। अभिषेक ने साल 2017-18 गुवाहटी में आयोजित होने वाली नैशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता था। 

वहीं डी.ए.वी. कॉलेज-10 में बी.ए. फाइनल कार्तिक भी टूर्नामैंट में हिस्सा ले रहे हैैं।  कार्तिक ने पिछले साल ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा बरेली में आयोजित नैशनल में रजत पदक, बंगलुरू में आयोजित ऑल रैैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामैंट में कांस्य पदक, पटना में आयोजित नैशनल बैडमिंटन टूर्नामैंट में कांस्य पदक जीता है। 

इन खिलाडिय़ों का भी हुआ चयन :
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाडिय़ों में कालीकट यूनिवर्सिटी के अजय सतीश कुमार, अरुण भास्कर, शिवाशंकर जय प्रकाश हिस्सा ले रहे हैैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से भाव्या ऋषि, वीर नरमड साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी की शेनन प्रेसी, सवित्री पूले पुणे यूनिवर्सिटी की रेवती, ओसमानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से अंजली और वैष्णवी, जैन यूनिवर्सिटी बंगलौर से रेशमा कार्तिक, चंडीगढ़ से भुवन सेठी टीम टीम में शामिल हैं। 

टीम में सैक्टर-42 स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के डायरैक्टर व बैडमिंटन कोच सुरेन्द्र महाजन, पंजाब यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट डायरैक्टर राजेश मलिक और हरियाणा स्पोट्र्स डिपार्टमैंट के स्पोट्र्स डायरैक्टर प्रदीप कुमार प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैैं।  

Priyanka rana

Advertising