योग दिवस से पहले बाबा रामदेव पहुंचे सीएम खट्टर के निवास
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2016 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : योग गुरू बाबा रामदेव शनिवार को यहां चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के निवास में पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम खट्टर के साथ इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियों के मुद्दे पर बात की। चंडीगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके चलते हरियाणा ने भी योग दिवस की बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू की हैं।
सीएम खट्टर से मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम इस बार पहले से भी बड़ा होगा। पतंजलि योग पीठ के वालंटियर्स जगह-जगह जाकर लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। योग दिवस की तैयारियों के सिलसिले में वे 12 से 14 जून तक हरियाणा में ही रहेंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने भी योग दिवस को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। इसके लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे।