चंडीगढ़: दवा के ओवर डोज़ से हुई इंजीनियरिंग के छात्र की मौत!

Saturday, Oct 24, 2015 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़,(संदीप): सैक्टर-37 में पीजी रहने वाले निपुण कालिया का शव शुक्रवार शाम उसके रूम में संदिग्ध हालातों में बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह जान पड़ रहा है कि उसकी मौत दवाओं के ओवरडोज़ से हुई है। पुलिस की मानें तो उसकी मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा। 

 
जानकारी के अनुसार निपुण लांडरां के निजी शिक्षण संस्थान से बी.टैक फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। निपुण मूलरूप से हिमाचल के ऊना के रहने वाला था और सैक्टर-37 में करीब 6 माह से बतौर पीजी रह रहा था। पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि दोपहर से ही निपुण फोन नहीं उठा रहा था जिसका हाल-चाल जानने के लिए जब उसके मामा दिनेश और उनका जानकार उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि दिनेश संदिग्ध हालातों में कमरे में पड़ा हुआ है और उसके मुंह से झाग निकला था। यह देख उन्होंने ने उसे तुरंत सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके मौत के कारणों का पता लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
Advertising