बी.डी.पी.ओ. ढिल्लों के दोस्त और पत्नी ने मिलकर साढ़े तीन करोड़ में खरीदा था प्लॉट

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 12:17 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप): गत अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांव मनौली के पंचायती फंड घोटाले में पंचायत विभाग के उस समय के अधिकारियों ने फंडों का खुल कर दुरुपयोग किया। गांव मनौली के घोटाले में पता चला है कि उस समय के बी.डी.पी.ओ. जतिन्द्र सिंह ढिल्लों ने अपने एक दोस्त गुणतास संधा उर्फ गिन्नी तथा ढिल्लों की पत्नी नवीन कौर के साथ मिल कर मोहाली के सैक्टर 69 में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से एक प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट को खरीदने से पहले काफी पैसा ढिल्लों के दोस्त प्रिंस कुकरेजा के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था।

 नियमों को नजरअंदाज कर खर्च किया पैसा
विजीलैंस जांच में यह भी पता चला कि उस समय के सरपंच अवतार सिंह के वर्ष 2013 से लेकर 2018 कार्यकाल दौरान जो करीब दस करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए, उन में काफी बड़े स्तर पर फजूलखर्ची की गई। पंचायत सैक्रेटरियों ने विभाग के नियमों को नजरअंदाज करते हुए बिल्डिंग मैटीरियल खरीदने के लिए न तो कोई प्रचेज कमेटी बनाई, न कोई टैंडर लगाया और न ही कोई कुटेशनें हासिल की गईं। कई बड़े कार्यों को करवाने से पहले जे.ई. तथा एस.डी.ओ. से कोई एस्टीमेट आदि भी तैयार करवा कर पास नहीं करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News