सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

Wednesday, Oct 20, 2021 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): सैक्टर-20 स्थित गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के लगभग 80 बच्चों ने परिसर के आसपास और मार्केट में लोगों को जागरूक किया।

 

 

प्रिंसीपल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सुझाव देते हुए लोगों को जागरूक किया। प्रिंसीपल ने बताया कि प्लास्टिक के टुकड़े को पूरी तरह से नष्ट करने में कई साल लग जाते हैं जिस कारण सड़क, कूड़ेदान और टैंक प्लास्टिक से भरे रहते हैं, जो आने वाले पीढिय़ों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए समय रहते प्लास्टिक का विकल्प तलाशना होगा ताकि हम सब मिलकर पृथ्वी को बचा सकें।  

Ajesh K Dharwal

Advertising