बेटे को ‘बड़ा आदमी’ बनाने के लिए ऑटो रिक्शा चला रही मां

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 10:15 AM (IST)

मोहाली,  (राणा): फेज-11 निवासी 30 वर्षीय बलजिंदर कौर ने कभी नहीं सोचा था कि मोहाली की सड़कों पर उसे ऑटो रिक्शा भी चलाना पड़ेगा लेकिन मजबूरियां व पेट की आग किसी भी इंसान से कोई भी मुश्किल काम करवा सकती है। 

 

कठिन परिस्थितियों से लड़कर परिवार का पालन-पोषण कर रही बलजिंदर कौर एक ऐसी मिसाल है, जो कि न केवल अपने बच्चों को, बल्कि अपने बुजुर्ग माता-पिता की भी देखभाल कर रही है। बलजिंदर कौर अकेली महिला है, जो मोहाली में ऑटो रिक्शा चलाती है। वह अपने बेटे को बड़ा आदमी बनाना चाहती है। 

 

बलजिंदर कौर ने बताया कि उसका 8 वर्ष का एक बेटा है, जबकि पति से काफी समय पहले तलाक हो चुका है। बलजिंदर कौर ने बताया कि उसके पिता अपाहिज हैं। पहले भाई ऑटो चलाता था। उसकी मौत हो चुकी है। ऐसे में परिवार को पालने की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई। 

 

पहले उसने ऑटो को किराए पर चलाने के लिए दिया था लेकिन किराए की रकम से घर का खर्च निकलना मुश्किल हो गया। वहीं, किराए पर ऑटो ले जाने वालों ने ऑटो की हालत भी खराब कर दी। वह उस समय घर में सिलाई-कढ़ाई का काम करके भी कुछ कमा रही थी लेकिन इससे भी गुजारा नहीं हो पा रहा था। 

 

इसके बाद उसने खुद ही ऑटो चलाने का फैसला लिया। इसके लिए उसने बाकायदा एक महीना ऑटो चलाने की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह ऑटो लेकर सड़क पर निकली। उसने बताया कि पहले उसे डर लगता था पर अब उसे कोई डर नहीं लगता है। 

 

बेटा बनना चाहता है पुलिस अफसर

बलजिंदर कौर ने बताया कि वह खुद पांचवीं कक्षा पास है लेकिन  अपने बेटे को एक अच्छा इंसान और बड़ा आदमी बनाना चाहती है। उसके बेटे का कहना है कि वह पुलिस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। बलजिंदर कौर ऑटो रिक्शा चलाने के साथ परिवार को भी पूरा समय देती है। वह सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ऑटो रिक्शा चलाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News