ऑटो में घर जा रही युवती से ऑटो चालक ने की रेप की कोशिश

Sunday, May 20, 2018 - 08:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-35 में शनिवार रात को पार्टी करके ऑटो रिक्शा से घर जा रही 27 वर्षीय एक युवती से नशे में धुत्त ऑटो चालक ने अटावा में बलात्कार की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो चालक उसको पीटने लगा। युवती चिल्लाने लगी। 

 

इस दौरान सैक्टर-43 से सैक्टर-17 बस स्टैंड जा रहे एक सी.टी.यू. बस के चालक और कंडक्टर ने युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी तो ऑटो के पास जाकर नशे में धुत्त ऑटो चालक को दबोचकर युवती को बचा लिया। 

 

इसके बाद सी.टी.यू. चालक मोहित  ठाकुर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना प्रभारी रणजोत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती का मैडिकल करवाया और उसके बयान पर ऑटो चालक अटावा निवासी 26 वर्षीय मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसे आज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


पीड़ित युवती मूल रूप से देहरादून की निवासी है। वह चार दिन पहले चंडीगढ़ में आयोजित एक फैशन शो में शामिल होने के लिए आई थी और सैक्टर-42 स्थित अपने रिश्तेदार के घर में रह रही थी। शनिवार शाम को वह सैक्टर-35 में एक पार्टी में शािमल होने गई थी। पार्टी खत्म होने बाद शनिवार रात 2:45 बजे युवती ने अपने घर जाने के लिए साऊथ एंड चौक से एक ऑटो रिक्शा हायर किया। 

 

रास्ते में ऑटो चालक ने सैक्टर-42 के चौक से ऑटो रिक्शा को यूटर्न लेकर स्लिप रोड पर अंधेरे में रोक दिया। जब युवती ने ऑटो रोकने का कारण पूछा तो चालक युवती के साथ बलात्कार की कोशिश करने लगा। इस पर युवती ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी वहां से गुजर रहे सी.टी.यू. बस चालक मोहित ठाकुर और कंडक्टर रविंदर सिंह को ऑटो से युवती के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। 

 

मोहित ठाकुर ने बस को रोका और कंडक्टर रविंदर के साथ ऑटो के पास गया तो ऑटो चालक युवती के साथ रेप की कोशिश कर रहा था। मोहित ठाकुर और रविंदर ने ऑटो चालक को दबोच लिया और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके  पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच करने के बाद ऑटो चालक मुकेश को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया। युवती की मैडिकल जांच में बलात्कार की कोशिश होने की पुष्टि हुई। 

 

युवती को बचाने वाले सी.टी.यू. ड्राइवर को किया सम्मानित
डी.जी.पी. तजिंदर सिंह लूथरा ने युवती को बचाने वाले सी.टी.यू. बस के चालक मोहित ठाकुर को रविवार को सम्मानित किया। मोहित ठाकुर को डी.जी.पी. ने पांच हजार नकद, मोमैंटो और कोमोडेशन सर्टिफिकेट दिया। वहीं बस कंडक्टर रविंदर सिंह किसी कारण रविवार को आ नहीं सका। डी.जी.पी. इस माह होने वाले सम्मान समारोह में कंडक्टर रविंदर सिंह को भी सम्मानित करेंगे। 

 

आरोपी लाया था दोस्त का ऑटो मांगकर 
युवती से बलात्कार की कोशिश करने के मामले में पकड़ा गया मुकेश शनिवार रात अटावा से अपने दोस्त का ऑटो मांगकर लाया था। वह खुद अटावा में कैटरिंग का काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि अटावा में शराब पीने के बाद मुकेश रेप की वारदात करने के लिए ही दोस्त का ऑटो लेकर निकला था। 

 

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
17 नवम्बर 2017 को 21 साल की एक लड़की ने रात साढ़े आठ बजे सैक्टर-36/37 के लाइट प्वांइट पर ऑटो हायर किया था। युवती मोहाली जा रही थी। ऑटो में पहले से दो लोग बैठे हुए थे। रास्ते में सैक्टर 53 के जंगल में ऑटो चालक और उसके दो साथी लड़की के साथ रेप कर फरार हो गए थे। 

 

इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक मोहम्मद इरफान को जीरकपुर से दबोच लिया था, जबकि पुलिस की टीम ने उसके फरार साथी किस्तम अली उर्फ पोप्पू और मोहम्मद गरीब को यू.पी. से पकड़कर लाई थी। 

 

दिसम्बर 2016 में कॉल सैंटर में काम करने वाली एक युवती ने सैक्टर-34 के पिकाडली लाइट प्वाइंट से हल्लोमाजरा जाने के लिए रात को ऑटो हायर किया था। रास्ते में ऑटो चालक और उसके दोस्त ने सैक्टर-29 के जंगल में युवती के साथ चाकू के दम पर बलात्कार किया। 

 

पुलिस ने युवती की शिनाख्त पर आरोपी वसीम मलिक को दबोचा था। बाद में पुलिस को पता चला था कि युवती के साथ वसीम मलिक ने नहीं, बल्कि  इरफान और उसे दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया था। 
 

Punjab Kesari

Advertising