अब बिना वैरीफिकेशन के शहर में नहीं चला सकते ऑटो

Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:41 PM (IST)

पंचकूला (चंदन): पंचकूला पुलिस बिना वैरीफिकेशन के शहर में दौड़ रहे ऑटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने खास महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। करीब दो माह पहले चंडीगढ़ में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने ऑटो रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ठोस कदम उठाए हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि सभी ऑटो रिक्शा चालकों की पुलिस वैरीफिकेशन कराई जाए। इसके लिए पुलिस ने सभी ऑटो रिक्शा स्टैंड पर चालकों को 12 फरवरी तक पुलिस वैरीफिकेशन करना अनिवार्य है। 

 

सा न करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ चालान कर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के एस.एच.ओ. सुरिंदर कुमार ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए। ऑटो चालाकों का पुलिस वैरीफिकेशन करवाया जा रहा है।  शहर के सभी ऑटो चालकोंं को सूचना दे दी गई थी। वैरीफिकेशन की अंतिम तारीख 12 फरवरी थी। अब तक हमारे पास करीब 60 ऑटो चालकों की डिटेल आई है। इसे पुलिस द्वारा वैरीफाई किया जा रहा है। जो ऑटो चालक वैरीफिकेशन नही करवाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्देश के मुताबिक पुलिस वैरीफिकेशन रिपोर्ट में नाम, पता, मोबाइल नंबर और फोटो अनिवार्य होगी। 

Advertising