ग्रेजुएशन का जाली सर्टीफिकेट देकर ऑडिटर भर्ती हुआ, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): ग्रेजुएशन का जाली सर्टिफिकेट देकर सैक्टर-28 निवासी देव सैनी अकाउंट जनरल पंजाब (ए.जी पंजाब) में स्पोर्ट्स कोटे से ऑडिटर भर्ती हो गया। विभाग ने जब ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट राजस्थान के पिलानी स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी में चैक करवाया तो यह जाली पाया गया। ए.जी. पंजाब के डिप्टी अकाउंट जनरल अस्वथी वी.सी. ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर देव सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया। 

अस्वथी वी.सी. ने पुलिस को बताया कि देव सैनी 23 अप्रैल, 2015 को स्पोर्ट्स कोटे से ऑडिटर भर्ती हुआ था। उन्होंने बताया कि जब उसका ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट विभाग से चैक करवाया गया तो श्रीधर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि देव सैनी ने उनकी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन नहीं की है। विभाग ने मामले की छानबीन के बाद ऑडिटर देव सैनी को 14 अगस्त, 2017 को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News