गोल्फ क्लब में मिस चंडीगढ़ के लिए ऑडीशन, चहकीं युवतियां
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : मिस चंडीगढ़ 2016 को चुनने के लिए गोल्फ क्लब में ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन डब्ल्यूएसजी इवेंट्स और फ्लैश मीडिया की ओर से किया गया। मिस चंडीगढ़ -2016 के इस ऑडिशन में ग्रेवाल आई इंस्टीट्यूट के जोगिंदर कुमार व ताइवा बैटरी के वेद, मिस्टर देव, जायरा डायमंड्स की नितेश गर्ग, वीणा सचदेवा, 99 एकेडमी की प्रियंका एवं ऋतु डोगरा बतौर जज मौजूद थे ।
मिस चंडीगढ़ -2016 के बारहवें ऑडिशन की प्रक्रिया में तीन राउंड रखे गए। जिसमें पहला राउंड कैट वाक, दूसरा इंट्रोडक्शन राउंड एवं लास्ट राउंड टैलेंटेड था। ऑडिशन के लिए सभी युवतियों के चेहरे पर काफी चमक नजर आ रही थी।
डब्ल्यूएसजी से निदेशक नरेश कुमार एवं फ्लैश मीडिया से मिस्टर देव ने बताया कि मिस चंडीगढ़ -2016 के जरिए सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ-साथ ‘बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ’, एवं स्वच्छ भारत मिशन इस बार कि एक अनूठी सामाजिक भागीदारी निभाने की कोशिश का है। मिस्टर नरेश कुमार के अनुसार इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले मई माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।