हरनाज और पुलकित करेंगे चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व

Sunday, Mar 04, 2018 - 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय फैशन ब्रांड मैक्स ने मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 की जो शुरुआत की है, उसका पहला ऑडीशन चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हुआ। यह प्रतियोगिता भारत के उभरते हुए एक्टर्स, डांसर्स और फैषन के प्रति उत्साहित युवाओं को एक अनूठा मंच देती है। इसमें करीब सौ प्रतिष्टियां प्राप्त हुईं। 

 

प्रतिभागियों का चयन एक्टर और सुपरमॉडल मार्क रॉबिनसन ने किया और उनमें से दो विजेता चुने गए। हरनाज कौर सिंधु और पुलकित चंदोक को चंडीगढ़ में हुए मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 के ऑडीशन में फाइनलिस्ट चुना गया। वे मुंबई में होने वाले अगले स्तर के ऑडीशन में पहुंच चुके हैं। 

 

इसके बाद उनका मुकाबला देशभर से बतौर फाइनलिस्ट चुने गए प्रतिभागियों के साथ नैशनल फिनाले में होगा। यह मुंबई में अप्रैल में होगा। मैक्स फैशन इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर वसंथ कुमार ने कहा ‘मैक्स इमर्जिंग स्टार युवा प्रतिभाओं को अपने सपने पूरे करने की ओर कदम बढ़ाने का मौका देता है।
 

Advertising