वर्ष 2019-20 के दौरान मनरेगा के तहत सिर्फ 7680 परिवारों को मिला 100 दिन का गारंटिड काम

Saturday, Mar 06, 2021 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा): पंजाब विधानसभा के पटल पर शुक्रवार को रखी गई वर्ष 2019-20 की मनरेगा योजना के संबंध में रखी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को वित्त वर्ष के दौरान 100 दिन का गारंटिड काम दिए जाने का पूरी तरह पालन नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के दौरान 17,10,441 हाऊस होल्ड्स को योजना के तहत जॉब कार्ड जारी किए गए। जिनमें से 7,53,467 हाऊस होल्ड्स को काम प्रदान किया गया तथा 2,35,26,535 पर्सन डेज निकाले गए।

 

लेकिन सिर्फ 7689 परिवारों ने ही या तो निर्धारित 100 दिन काम किया या फिर इन परिवारों को ही 100 दिन का काम उपलब्ध करवाया गया। इनमें भी सर्वाधिक 1596 परिवार फतेहगढ़ साहिब से संबंधित हैं जबकि सबसे कम 42 परिवार फरीदकोट से संबंधित हैं।

इसके अलावा अमृतसर में 176, बरनाला में 57, बङ्क्षठडा में 270, फाजिल्का में 111, फिरोजपुर में 381, गुरदासपुर में 140, होशियारपुर में 613, जालंधर में 232, कपूरथला में 885, लुधियाना में 753, मानसा में 196, मोगा में 118, मुक्तसर में 141, नवांशहर में 281, पठानकोट में 203, पटियाला में 287, रूपनगर में 345, संगरूर में 389, मोहाली में 169 तथा तरनतारन में 304 परिवारों ने ही 100 दिन का गारंटिड काम प्राप्त किया या इन्हें प्रदान किया गया। 
 

Taranjeet Singh

Advertising