एक्साइज विभाग ने 5 प्रतिशत और कम किया ठेकों का रिजर्व प्राइस

Saturday, May 13, 2023 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): यू.टी. प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद शराब के ठेकों को लेने में ठेकेदार रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि विभाग ने ठेकों का रिजर्व प्राइस एक बार फिर से कम कर दिया है। विभाग ने 5 प्रतिशत तक ठेकाें के रिजर्व प्राइस में कटौती की है, जिसके साथ ही अब कुल 40 प्रतिशत तक रिजर्व प्राइस कम हो गया है। विभाग के अनुसार इच्छुक बोलीदाता अब ठेकों के लिए दोबारा अपनी बोली जमा करवा सकते हैं और 18 मई को बोली जमा करवाने का अंतिम दिन होगा व इसी दिन शाम को वित्तीय बोली खोली जाएगी।

 

 

 

विभाग ने अब बाकी बचे 19 ठेकों को नीलामी में रखने का फैसला लिया है। इससे पहले पिछली नीलामी के लिए शुक्रवार को 20 ठेकों के लिए वित्तीय बोली खोली गई थी, जिसमें विभाग सिर्फ 1 ठेकों को बेचने में सफल रहा था। मनीमाजरा रेलवे क्रॉसिंग के जनदीक ठेके के लिए ही ठेकेदारों ने रूचि दिखाई थी। विभाग अब तक कुल 95 ठेकों में से 76 ठेकों की नीलामी करने में सफल रहा है, जबकि 19 ठेकों के लिए अभी भी ठेकेदारों की तलाश की जा रही है। एक्साइज विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए लाइसैंस फीस के रूप में 830 करोड़ रुपए का टारगेट रखा था, लेकिन अभी तक विभाग इसमें से आधा ही राजस्व प्राप्त कर सका है। नई आबकारी नीति के तहत एक अप्रैल से नए शराब के ठेके काम करने शुरू हुए थे। विभाग के अनुसार इस बार नीलामी में असफल होने के लिए पंजाब की आबकारी नीति जिम्मेदार है, क्योंकि पंजाब में शराब पर चार्ज होने वाली एक्साइज ड्यूटी और वैट चंडीगढ़ के मुकाबले काफी कम है।

Ajay Chandigarh

Advertising