91 हजार में नीलाम हुआ 0101 नंबर

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा): रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 11 सीरीज के बाकी बचे फैंसी नंबरों की ऑक्शन की और सोमवार को वाहन चालकों के लिए बोली लगाने का अंतिम दिन था। इसमें विभाग सी.एच. 01-सी.सी. सीरीज के बाकी बचे काफी नंबरों की ऑक्शन करने में विभाग सफल रहा है।

 

इसमें 0101 नंबर 91 हजार रुपए में नीलाम हुआ, जिसका रिजर्व प्राइज 30 हजार रुपए था। इसी तरह 8888 नंबर रिजर्व प्राइज 20 हजार रुपए के मुकाबले 78 हजार रुपए में नीलाम हुआ। इसी तरह 0029 नंबर 53 हजार रुपए में नीलाम हुआ। इसके अलावा 0031 नंबर 43 हजार, 0044 नंबर 44 हजार रुपए, 0065 नंबर 51 हजार रुपए और 0200 नंबर 32 हजार रुपए में नीलाम हुआ। इसके अलावा भी कई सीरीज के बाकी बचे फैंसी नंबरों के लिए विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला है। 


इन सीरीज को ऑक्शन में रखा था
विभाग ने जिन सीरीज को ऑक्शन में रखा था, उनमें सी.एच.01-सी.सी., सी.एच.01-सी.बी., सी.एच.01-सी.ए., सी.एच.01-बी.जेड., सी.एच.01-बी.वाई., सी.एच.01-बीएक्स, सी.एच.01-बी.डब्ल्यू., सी.एच.01-बी.वी., सी.एच.01-बीयू, सी.एच.01-बीटी और सी.एच. 01-बी.एस. सीरीज शामिल थी। जिसके लिए इच्छुक वाहन चालकों ने 12 से लेकर 18 दिसम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इससे पहले विभाग ने जो सी.एच.01-सीसी के फैंसी नंबरों की ऑक्शन की थी, उससे विभाग को 71.32 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। उसमें 0001 नंबर सबसे अधिक 8 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News