पंजाब हाऊसिंग एंड अर्बन डिपार्टमैंट ने ई-आक्शन से कमाए करोड़ों रुपए

Monday, Oct 16, 2017 - 10:32 AM (IST)

मोहाली(राणा) : पंजाब हाऊसिंग एंड अर्बन डिपार्टमैंट विभाग पूरे राज्य में अलग-अलग 38 प्रापर्टी को बेचने में कामयाब रहा है। पंजाब हाऊसिंग एंड अर्बन डिपार्टमैंट ने पहली इस प्रापर्टी की ई-आक्शन की थी जिसका बहुत ही बढिय़ा रिस्पांस मिला। इसमें रैजीडैंशियल, कमर्शियल व ग्रुप हाउसिंग साइटस शामिल है। यह सारी प्रॉपर्टी लुधियाना, मोहाली, अमृतसर, पटियाला, भटिंडा और गुरदासपुर में हैं। अब तक ई-आक्शन से विभागों ने करीब 294.57 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह सारी संपत्ति पूरी तरह विकसित एरिया में स्थित है, वहीं सभी अलाटियों को विभाग द्वारा 90 दिन के अंदर पजेशन दे दिया जाएगा। 

 

अधिकारियों से मिली जानकारियों के मुताबिक जिन प्रापर्टीज के लिए सिंगल विड आई थी उन्हें रिजैक्ट कर दिया, विभाग के ई-आक्शन पोर्टल पर करीब 40 हजार लोगों ने विजिट की। वहीं 159 बिडर ने खुद को विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर किया है। इनमें से 135 बिडर ने निलामी मे हिस्सा लिया। साथ ही 38 बिडर नीलामी में प्रापर्टी जीतने में कामयाब रहे हैं। 

 

पंजाब हाऊसिंग एंड डिपार्टमैंट की चेयरमैन कम वाइस प्रैजीडेंट विन्नी महाजन के मुताबिक जल्द ही वह दोबारा प्रापर्टी की ई- आक्शन की तैयारी कर रहे हैं। अगली ई-आक्शन 25 अक्तूबर 2017 से होगी, इस दौरान सभी प्रकार की प्रापर्टी को नीलामी में शामिल किया जाएगा। पंजाब हाऊसिंग एंड अर्बन डिपार्टमैंट द्वारा की गई नीलामी में सबसे ज्यादा कमाई ग्माडा करेगा। जबकि पुडा की अन्य इकाइयां इस मामले में पीछे रह गई हैं। 

 

आंकड़ों के मुताबिक, नीलामी में ग्रेटर लुधियाना डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ग्माडा) ने 17.30 करोड़, पटियाला अर्बन डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (पी.डी.ए.) ने 7.32 करोड, अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ए.डी.ए.) 5.98 करोड़, भटिंडा डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (बी.डी.ए.) ने 7.97 करोड़ व ग्रेटर मोहाली डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ग्माडा) ने 256 करोड़ कमाए हैं। 

Advertising