किसान आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे कांग्रेसी व अकाली : चुघ

Saturday, Oct 09, 2021 - 08:59 PM (IST)

चंडीगढ़,(शर्मा): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज कांग्रेसी व अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि ये पाॢटयां लखीमपुर खीरी घटना पर सस्ती राजनीति कर किसान आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं।

 


बयान जारी कर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और न्यायिक जांच के अलावा भी जांच जारी है। न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के तहत की जा रही है, इसलिए इस स्थिति में राजनीतिक पाॢटयां आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सस्ती राजनीति कर किसानों की जुबानी मदद कर उनकी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं। 


उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में कानून व व्यवस्था की समस्या है और यू.पी. सरकार इससे ठीक ढंग से निपट रही है। चुघ ने कहा कि चूंकि उत्तर प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और उन्हें सभी तरह की मदद देने का आश्वासन भी दिया, जिससे उन्होंने अपना आंदोलन वापस ले लिया, लेकिन कांग्रेस और अकाली दल जैसी पाॢटयां, जो हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए कुछ नहीं कर पाई, अब उनके साथ झूठी सहानुभूति जता रही है।

Taranjeet Singh

Advertising