GMCH-32 के गार्ड पर डंडों से किया हमला

Friday, May 01, 2020 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील) : हल्लोमाजरा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों ने रास्ते बंद कर रखे हैं। वीरवार को जी.एम.सी.एच.-32 में ड्यूटी पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड पर युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। 

गार्ड अरविंद ने विरोध किया और मोबाइल में घटना को कैद करने लगा तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल सारी घटना देखता रहा लेकिन कुछ नहीं किया। हल्लोमाजरा निवासी अरविंद ने मामले की शिकायत डी.जी.पी. और एस.एस.पी. को ऑनलाइन की है।

अरविंद ने बताया कि वीरवार दोपहर बाद 3 बजे ड्यूटी जा रहा था। हल्लोमाजरा के वार्ड नंबर-23 के पास कोरोना के चलते रास्ता बंद किया हुआ है। आरोप है कि रास्ता बंद करने वाले डंडों से लैस लड़कों ने उसे ड्यूटी जाते हुए रोका और डंडे से हमला करने लगे। उसने मोबाइल से वीडियो बनाई तो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। हैंड कॉन्स्टेबल पवन मौके पर पहुंचा लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया।

Priyanka rana

Advertising