टूटी पाइप का रिसाव रोकने के लिए उसे चप्पल से जोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 12:12 AM (IST)

पिंजौर, (रावत): पिंजौर नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 दशमेश कॉलोनी के निवासियों ने पेयजल की बड़ी पाइप लाइन से लगातार लीक हो रहे व्यर्थ पानी को लेकर रोष प्रकट किया है। स्थानीय दशमेश कॉलोनी निवासियों में फकीरचंद पूर्व सरपंच, प्रीतम सिंह, कर्म चंद बंसल, पवन कुमार, सुभाष चंद शर्मा सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने बताया कि 2 माह से जो मेन पाइप लाइन बिटना रोड नजदीक जे.पी. गुरुकुल स्कूल टैंक की ओर जा रही है। उस लाइन से दशमेश कॉलोनी नालागढ़ रोड पर निरंतर 2 माह से पानी का रिसाव हो रहा है। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में भी शिकायत की थी। 

 


चप्पलों से पानी को रोकना उचित नहीं 
पाइप की मुरमत करने आए विभाग के कर्मचारियों ने टूटी हुई चप्पल से पाइप के साथ क्लंप कर रिसाव को रोकने की कोशिश की लेकिन यह टैंपरेरी जुगाड़ कामयाब नहीं हुआ। लोगों ने विभाग के प्रति इस तरह की कार्यप्रणाली को लेकर रोष प्रकट किया है। विभाग पाइप की मुरमत करने के लिए लाखों रुपए का खर्च दर्शाया जाता है लेकिन गली सड़ी चप्पलों से पानी को रोकने का तरीका उचित नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikram Thakur

Recommended News

Related News