बदमाशों ने नायब सूबेदार को दस दिन में 5 लाख 85 हजार का लगाया चूना

Sunday, May 01, 2016 - 06:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : सेक्टर-22 में नायब सूबेदार का पीएनबी के एटीएम में कार्ड बदलकर बदमाशों ने दस दिन के भीतर पांच लाख 85 हजार 293 रुपये निकाल लिए। नायब सूबेदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सेल ने मामले की जांच कर नायब सूबेदार उमेश चंद्र पांडे की शिकायत पर सेक्टर-17 थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस पीएनबी के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल रही है। 

 

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट स्थित एन एरिया की एएससी बटालियन निवासी नायब सूबेदार उमेश चंद्र पांडे तीन मार्च को सेक्टर-22 के पीएनबी के एटीएम से रुपये निकलवाने गए थे। एटीएम से रुपये नहीं निकले तो युवक रुपये निकालने लगा। इस दौरान युवक ने नायब सूबेदार का एटीएम बदल लिया। एटीएम बदलने के बाद युवक ने दस दिन के भीतर नायब सूबेदार के खाते से पांच लाख 85 हजार 293 रुपये निकाल लिए। नायब सुबेदार ने जब कॉपी में एंट्री करवाई तो रुपये निकलने का खुलासा हुआ।

Advertising