हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए हाईकोर्ट की हरी झंडी

Tuesday, May 17, 2022 - 09:23 PM (IST)

चंडीगढ़,(हांडा): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार को शहरी निकाय चुनाव करवाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि हरियाणा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उक्त चुनावों पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल हुई थी। इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों और नगर परिषद के चुनावों को करवाने की अनुमति भी सरकार को दी थी, जिस पर हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा था।

 


सरकार ने अबकी बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी। इस पर पिछली बार 10 मई को सुनवाई हुई थी। हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किसी कारणवश नहीं पेश हुए तो सुनवाई स्थगित हो गई थी। प्रदेश में करीब 51 नगर परिषद व नगरपालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है, जिनके चुनाव करवाने के लिए वार्डबंदी भी की जा चुकी है। 
 

Ajay Chandigarh

Advertising