सवालों के घेरे में अशियाना बालगृह, आखिर किसकी लापरवाही से दीवार फांद कर फरार हुए तीन बच्चे?
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 11:04 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : पंचकूला के सैक्टर-16 स्थित अशियाना बालगृह की दीवार फांद कर कुछ दिन पहले तीन बच्चे भाग निकले। बालगृह प्रशासन ने पुलिस को इस बाबत सूचित भी किया गया और लिखित में शिकायत भी दी। इसके बाद पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि सुरक्षा के लिहाज से आशियाना बालगृह में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए है और बाकायदा सिक्योरिटी गार्ड भी रखा हुआ है। ऐसे में बच्चों का दिन-दहाड़े भाग निकलना आशियाना की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक है। सवाल यह भी उठा है कि आखिर इस लापरवाही के जिम्मेदार कौन?
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले अंबाला रेलवे स्टेशन से ऑप्रेशन मुस्कान के तहत चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी द्वारा तीनों बच्चों को अंबाला से पंचकूला सैक्टर-16 स्थित आशियाना बालगृह में लाया गया था। इन तीनों की उम्र 12 से 14 साल के बीच में बताई जाती है। दिन के वक्त आशियाना की पिछले तरफ लगे झूलों पर बच्चे खेल रहे थे और सिक्योरिटी गार्ड अगले गेट पर तैनात था। इसी का फायदा उठाकर बच्चे पहले झूले पर चढ़े और उसकी मदद से पेड़ पर चढ़कर दीवार तक पहुंचे और फिर दीवार फांद कर फरार हो गए। हालांकि दीवार के ऊपर कांटेदार तार लगाई गई है लेकिन वह भी दिखावे के लिए, क्योंकि तारें भी टूट कर लटकी हुई हैं।
पेड़ों के कारण सी.सी.टी.वी. में कैद नहीं फुटेज :
आशियाना में सुरक्षा की लिहाज से लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरे के सामने पेड़ लगे होने के कारण बच्चें भागते हुए नजर नहीं आए। कैमरे तो नाम के लगार हैं लेकिन आशियाना में रह रहे बच्चों की जिम्मेदारी तो आशियाना प्रबंधन की बनती है, लेकिन क्या वह यह कह कर अपना पल्ला झाड़ सकते हैं कि उनकी सख्ती के बावजूद बच्चे दीवार फांद कर भाग गए। आशियाना प्रबंधन ने दीवार के साथ साथ लगे पेड़ों की छंटवाई क्यों नहीं की या फिर सी.सी.टी.वी. कैमरे को उस दिशा में क्यों नहीं लगवाया जहां से पूरी दीवार कवर होती हो।