अरुण जेटली की पंजाब को सौगात

Thursday, Jun 30, 2016 - 02:35 AM (IST)

चंडीगढ़: सरकार ने पंजाब में फगवाड़ा से रुपनगर, महाराष्ट्र में औरंगाबाद से तेलवाड़ी और ओडिशा में अंगुल से संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का बनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की बुधवार को हुई बैठक में फगवाड़ा से रुपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 344 ए को 1444.42 करोड़ रुपए की लागत से चार लेन में बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें जमीन का अधिग्रहण और प्रभावितों के पुनर्वास का खर्च आदि शामिल है। 
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के निर्माण से पंजाब में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा तथा रुपनगर से फगवाड़ा के बीच विशेषकर भारी वाहनों के आवागमन में कम समय लगेगा। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि हाल में फगवाड़ा-रुपनगर राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था। 
 
 
Advertising