PICS: जेपी नड्डा के Welcome में खूब बजे ढोल, टूटा ''साइलेंट जोन'' का नियम...वीडियो वायरल

Wednesday, Sep 30, 2015 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के समर्थकों ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ के ''साइलेंट जोन'' के नियमों को ताक पर रख बीते रविवार को मरीजों की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ किया। गत रविवार को स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जब हिमाचल महासभा के 15वें वार्षिक समारोह का उद्घाटन करने पी.जी.आई. चंड़ीगढ़ पहुंचे तो समर्थकों ने अस्पताल परिसर में जमकर ढोल-नगाड़े बजाए। सबसे बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद भी जे.पी. नड्डा ने अपने समर्थकों को ऐसा करने से नहीं रोका।

आपको बता दें कि साइलेंट जोन में गाना-बजाना नियम विरुद्ध है। मरीजों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों को साइलेंट जोन में रखा गया है। जब इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी तो वहां पी.जी.आई. के निदेशक डॉ. योगेश चावला के साथ-साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, पंजाब के मुख्यमंत्री के सहायक मीडिया सलाहकार विनीत जोशी भी मौजूद थे। इसमें गौर करने करने वाली बात है कि उस समय कहीं नहीं दिखा कि अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य मंत्री के इस स्वागत से परेशान हुआ हो। अस्पताल के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मरीजों की सेहत से हुए खिलवाड़ की शिकायत नहीं की है।
 

Advertising