श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का न अनादर हुआ और न होगा: डेरा सिरसा

Sunday, Sep 27, 2015 - 09:38 PM (IST)

सिरसा/चंडीगढ़: हम और हमारी संगत परमात्मा के कोटन-कोट धन्यवादी हैं। सिख कौम की सर्व-उच्च शक्ति श्री अकाल तख्त साहिब व सिंह साहिबान के द्वारा विशाल ह²य से 2007 में हुई घटित घटना के सभी मतभेद दूर कर दिए हैं। यह बात डेरा सच्चा सौदा के अदित्य इन्सा के द्वारा एक बयान में कही गई है। उन्होंने कहा कि अब सभी पैदा हुए मतभेद दूर कर दिए हैं। इसके लिए हम श्री अकाल तख्त साहिब व सिंह साहिबानों का धन्यवाद करते हैं। 

 
हम पुरजोर घोषणा करते हैं कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज मे भारत वर्ष की डूब रही बेडी को पार लंघाने के लिए सरबंस दान कर दिया। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज बारत वर्ष के गंगन मंडल पर शहीद पुत्रों के पिता व शहीद पिता के पुत्र हेतू सदा चमकते रहेंगे। हम उनको हिन्द के रखवाले मानते हैं। उनके प्रति किसी किस्म का अनादर न हुआ और न होगा। सिख कौम देश का गौरवमय समाज है। हम सभी संगत को हिदायत करते है कि आपसी भाईचारा कायम रखें और सिख भाईयों पर जो भी मुकदमे दायर किए है वो वापिस लिए जाएं।
Advertising