मैडीकल कालेजों को मिलेंगे 493 करोड़ रुपए : नड्डा

Saturday, Sep 26, 2015 - 02:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (अर्चना सेठी): नए वित्त वर्ष में मैडीकल कालेजों की ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 493 करोड़ रुपए का बजट मुहैया करवाने की योजना तैयार कर ली है। यह धनराशि कालेजों में एलायड हैल्थ साइंस प्रोफैशनल और इंस्टीच्यूट की स्थापना के लिए दी जाएगी। यही नहीं गवर्नमैंट मैडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल सैक्टर-32 को भी भावी योजनाएं पूरी करने के लिए आॢथक सहयोग दिया जाएगा।

उक्त शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कही। इंडियन सोसायटी ऑफ रेडियोग्राफर्स एंड टैक्नोलॉजिस्ट द्वारा रेडियोग्राफर्स की हैल्थकेयर में भूमिका विषय पर आयोजित चिकित्सीय संगोष्ठी के उद्घाटन के लिए नड्डा आए थे।  नड्डा ने कहा कि टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में आए बदलावों के बाद अब टैक्नोलॉजी को डाक्टर के सामान दर्जा दिया जाता है। टैक्नोलॉजी के बगैर डाक्टर का इलाज अधूरा है। उन्होंने कहा कि जी.एम.सी.एच.-32 में भले वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली दफा आए हैं, परंतु केंद्रीय मंत्री बनने से पूर्व वे पहले कई दफा हॉस्पिटल में आ चुके हैं। 
Advertising