सरकार ने लिए 1758 खाद्य पदार्थों के नमूने, 220 के नमूने फेल

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2015 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ : हरियाणा में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच संबंधी राज्य सरकार के विशेष अभियान के तहत मई तक 1758 खाद्य नमूने लिए गए जिनमें 220 परीक्षण में विफल रहे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा खाद्य एवं औषध प्रशासन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों से खाद्य नमूने ले रहा है। इस काम एक विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जिसे पिछले वर्ष हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुरू किया था। 
 
नारायणन ने बताया कि इस अभियान के तहत मई, 2015 तक 1758 नमूने एकत्र किए गए जिनमंे से 220 विफल रहे। अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुडग़ांव, जींद, हिसार, झज्जर, करनाल, कुरूक्षेत्र, मेवात, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक सिरसा आदि जिलों से खाद्य नमूने लिए गए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News