बस अड्डों पर यात्रियों को मिलेगा RO पानी

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2015 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ और नारनौल बस डिपो पर RO वाटर सिस्टम का उद्घाटन करने के साथ पूरे राज्य में इस अभियान की शुरुआत की। शर्मा ने इस मौके पर कहा कि राज्य के सभी 75 बस अड्डों व डिपो और सब-डिपो पर RO सिस्टम लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों और रोडवेज कर्मियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन के बेड़े में बसों की संख्या 4100 से बढ़ाकर 5100 की जाएगी। इनके अलावा वोल्वो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि महेंद्रगढ़ में सब-डिपो की स्थापना का कार्य भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसके लिए साढ़े 12 करोड़ रुपए का बजट मंजूर करने के लिए विभाग के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के सब-डिपो में 60 बसें होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News