CM ने लॉन्च की ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना

Thursday, Jul 02, 2015 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गत बुधवार को ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ स्वैच्छिक योजना शुरू करने की घोषणा की जिसका उद्देश्य ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे की अबाधित बिजली आपूर्ति करना और बिजली कंपनियों के बड़े ‘‘घाटे’’ को कम करने के लिए बिजली बिल संग्रह में सुधार करना है।

चंडीगढ़ में इस योजना की घोषणा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य इस तरह की ‘‘प्रगतिशील’’ योजना को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद लोगों की सुविधा के लिए बिजली वितरण प्रणाली में और मजबूती लाना भी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना अन्य गांवों में भी लागू की जाएगी और हर गांव में ‘बिजली पंचायत’ की भी स्थापना की जाएगी।

Advertising