5 टोल प्लाजा होंगे बंद, शिक्षक भर्तियों के मापदंड तय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2015 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में 5 टॉल प्लाजा बंद करने तथा राज्य में शिक्षकों की भर्तियों के संबंध में मापदंडों को अंतिम रूप देने जैसे अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने ऐसी सड़कों पर टोल नहीं लगाने का निर्णय लिया है जिनके सुधार पर 15 करोड़ रुपए से कम का खर्च आएगा तथा जिनका वार्षिक टोल संग्रहण एक करोड़ रुपए से कम है।

इस फैसले के तहत राज्य में 5 टोल प्लाजा बंद हो जाएंगे। बैठक में तोशामहिसार और तोशामभिवानी टॉल प्लाजा तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया। इनके बाद बुढ़लाडा-रतिया -फतेहाबाद पर टोल प्वाइंट-10 आगामी 5 अगस्त को तथा हांसी- तोशाम-सोढीवास टोल प्वाइंट-20 सोलह जुलाई 2015 तथा फिरोजपुर झिरका-बीवान टोल प्लाजा-37 पहली नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।

बैठक में प्राथमिक, टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों की भर्ती संबंधी मानदंडों को भी मंजूरी प्रदान की गई। इनके अनुसार कुल 100 अंकों में से 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 8 प्रतिशत अंक अनुभव के लिए तथा साक्षात्कार के लिए 12 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News