हरियाणा सरकार जल्द करेगी ‘परिवहन नीति’ की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2015 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार राज्य में परिवहन सेवाओं में सुधार के लिए शीघ्र एक नई नीति की घोषणा करेगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री राम बिलास शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य परिवहन क्षेत्र के 7 कर्मचारी संघों के साथ विचार-विमर्श के बाद नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘परिवहन नीति’ की अगले 15 दिनों के भीतर घोषणा किए जाने की उम्मीद है। सेवाओं में सुधार के लिए 1000 नए चालकों की भर्ती की जाएगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य रोडवेज के बेड़े में तकरीबन 1000 नई बसों को जोड़ा जाएगा। इससे बढ़कर इसकी संख्या 5100 हो जाएगी।

शर्मा ने कहा कि नई बसों में जी.पी.एस. प्रणाली होगी ताकि उनके स्थान का आसानी से पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य किलोमीटर योजना के तहत बसों को चलाने पर भी विचार कर रहा है, जैसा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News