खट्टर बोले, खाप-पंचायतें हमारी पुरानी परम्परा

Sunday, May 24, 2015 - 05:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (सत्यदेव शर्मा): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खाप-पंचायतें हमारी पुरानी परम्परा हैं, सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में इनका हमेशा अहम योगदान रहा है।

वे आज नजदीकी गांव कंडेला में सर्वजातीय कंडेला खाप एवं ग्राम पंचायत कंडेला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने कंडेला खाप के चबूतरे के बड़े हाल का शिलान्यास किया और इसके निर्माण को यथाशीघ्र पूरा करवाने करवाने की बात कही। खाप के नेता टेकराम कंडेला ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

खाप नेताओं व ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र रखे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने पिछले दिनों बेमौसमी बारिश से हुए नुक्सान के मुआवजे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रभावित किसानों को लगभग 1100 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर वितरित किए है।

उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने जींद दौरे के दौरान अनियमितता बरतने वाले तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे और भविष्य में भी जो गलत कार्य करेगा उसके साथ वैसा ही सलूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेवा के नाम पर जनता को लुटने-पिटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अढ़ाई करोड़ जनता को वे अपना परिवार मानते हैं। उनको सब दुख तकलीफों का पता है क्योंकि वे इन्हीें के बीच से सेवा के माध्यम से मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं।

Advertising