राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकारः राज बब्बर

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रक्षा खर्च में कटौती कर राष्ट्रीय हितों एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। बब्बर ने कहा कि केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ज्यादा अहमियत देना चाहिया ।

गत एक वर्ष के शासन में पाकिस्तान द्वारा सीमा पर युद्ध विराम का उल्लंघन और चीन द्वारा सीमा पर अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा केवल यही नहीं चीन की अरूणाचल प्रदेश को लेकर बयानबाजी और प्रधानमंत्री के हाल के चीन दौरे के दौरान अरूणाचल प्रदेश सीमा पर अतिक्रमण ,चीन द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में चलाई जा रही निर्माण गतिविधियां और भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के दावे को पुख्ता तौर पर न उठाए जाने से भी केंद्र सरकार की कमजोर कूटनीति और विदेश नीति की पोल खुल गई है।   

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो चीन अरूणाचल प्रदेश के नागरिकों को नत्थी वीजा देता हैं दूसरी ओर प्रधानमंत्री का चीनी नागरिकों को ईवीसा की सुविधा देने का ऐलान राष्ट्रीय हितों एवं देश की सुरक्षा के खिलवाड़ के समान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News