कम पैदावार देख किसान को आया हार्ट अटैक

Saturday, Apr 25, 2015 - 01:21 AM (IST)

रायपुररानी (संजय): गांव मंडलाएं में शुक्रवार को खेत में गेहूं की कम पैदावार की बात सुनते ही हार्ट अटैक से किसान की मौत हो गई। किसान को उसके परिजन खेत से अस्पताल तक भी नहीं पहुंचा पाए। 

मंडलाएं गांव का किसान मामराज (46) अपने परिवार के साथ खेत में गया, आधा एकड़ गेहूं को मशीन से निकाला तो बताया कि गेहूं की पैदावार बहुत कम निकल रही है और किसान के बेटे और उसकी पत्नी खेत में गेहूं की कटाई करने लगे ही थे कि गेहूं की कम पैदावार की बात सुनते ही मामराज को हार्ट अटैक आ गया और मामराज की मौके पर ही मौत हो गई। किसान का गांव में संस्कार कर दिया गया। 

बताया जा रहा हैकिसान मामराज के पास जमीन बहुत कम थी। वहीं इससे पहले 9 अप्रैल को गांव जासपुर में बर्बाद फसल को देखकर किसान की मौत हो गई थी। पंचकूला जिला में दो सप्ताह के भीतर यह दूसरी मौत है। गांव का किसान मामराज शुक्रवार सुबह करीब साड़े पांच बजे खेत पहुंचा तो कमजोर गेंहू देखकर और फसल की कम पैदावार की बात सुनते ही किसान को हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौके पर ही खेत में मौत हो गई। किसान गरीब परिवार से था, इसलिए किसान के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

Advertising