खेमका का ट्वीट, ये क्षण तकलीफ देने वाला

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 02:44 PM (IST)

चंडीगढ़: राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों पर सवालिया निशान लगा कर सुर्खियों में आए आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने अपने तबादले को ‘‘तकलीफदेह’’ करार देते हुए कहा कि ‘‘बेइंतहा सीमाबद्धताओं और पैठ जमाए स्वार्थों’’ के बावजूद उन्होंने भ्रष्टाचार समाप्त करने और राज्य परिवहन विभाग में सुधार लाने का प्रयास किया।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में तबादले के मनोहर लाल खट्टर सरकार के आदेश के एक दिन बाद खेमका ने अपने ट्वीट किया। इस बीच, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खेमका के समर्थन में आगे आए। उन्होंने कहा कि वह 49 वर्षीय खेमका के बारे में मुख्यमंत्री से बातें करेंगे ‘‘जिन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम किया।’’

22 साल के करियर के दौरान खेमका का 45 बार तबादला किया गया। वह किसी पद पर कुछ महीनों से ज्यादा नहीं रहे। विज से जब खेमका के तबादले के बारे में खट्टर सरकार के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अंबाला में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं खेमका के तबादले के बारे में मुख्यमंत्री से बात करूंगा।’’

मुखर भाजपा नेता एवं अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा कि वह हमेशा खेमका के साथ खड़े रहे हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने कल रात खेमका समेत नौ आईएएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश जारी किया। खेमका को पिछले साल नवंबर में परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त एवं सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्हें अब पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सचिव एवं पुरातत्व एवं संग्रहालय महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया। इसे कमतर पद माना जाता है।  सरकार ने खेमका के तबादले का कोई कारण नहीं बताया। खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने इसे एक प्रशासनिक मामला करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News