Pics: खट्टर के आश्वासन के बाद धरने से उठे टीचर्स

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा पात्र अध्यापक संघ ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी है। नियुक्तियों को लेकर खट्टर सरकार के समक्ष नित नई समस्याएं पेश आती जा रही हैं।

गेस्ट अध्यापकों से निपटने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने पात्र अध्यापकों ने चुनौती खड़ी कर दी, लेकिन सरकार के आश्वाशन के बाद सीएम सिटी में नियुक्ति की मांग को लेकर पात्र अध्यापक संघ के 9870 टीचरों  का धरना आज दूसरे दिन समापत हो गया।

जानकारी अनुसार, गत रात सीएम के ओ.एस.डी. के साथ पात्र अध्यापक संघ के 7 सदस्यों की चंडीगढ़ में मीटिंग करवाई गई थी, जिसके बाद सी.एम. द्वारा आश्वासन दिया गया कि 70 दिन के बाद पात्र अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और नए सत्र यानि एक जून से इन्हे स्कूलों में नियुक्त कर दिया जाएगा, जिसके बाद आज  प्रतिनिधिमंडल ने करनाल पहुंचकर सभी की सलाह से धरना समाप्त कर दिया।

पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनका मामला हाईकोर्ट में लंबित है और सरकार उसकी पैरवी सही ढंग से करती है तो ठीक है नहीं तो 21 तारिख को दोबारा मीटिंग कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News