जाट अारक्षण पर कैप्टन अभिमन्यु का पढ़े अहम बयान

Sunday, Mar 29, 2015 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाट अारक्षण रद्द किए जाने से जाटों के समर्थन में खड़े बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु का अहम बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि अारक्षण के लिए बीजेपी मजबूती के साथ खड़ी है और जाटों को हर हालत में आरक्षण दिलवाकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की मौज ही मौज होगी।

गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि जाट आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया है और सुप्रीम कोर्ट कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। अब अगला स्टैंड केंद्र सरकार को तय करना है।

जाट आरक्षण पिछली सरकार ने आनन-फानन में लागू किया गया था। जबकि भाजपा छत्तीस बिरादरी की पार्टी है। जाट भी हमारे हैं और नाॅन जाट भी हमारे हैं। उन्होंन कहा कि आरक्षण पर ही लंबी बहस की जरूरत है। जिन वर्गों को लंबे समय से आरक्षण मिल रहा है, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से आरक्षण भी देश की आवश्यकता है।

Advertising