1984 सिख दंगा: जांच आयोग ने सीएम खट्टर को सौंपी रिपोर्ट

Saturday, Mar 28, 2015 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़: न्यायमूर्ति टीपी गर्ग (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व वाले हौंद चिल्लर आयोग ने रेवाड़ी जिले के हौंद चिल्लर गांव में 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सरकार ने आयोग की सिफारिश स्वीकार कर ली है।

आयोग की सिफारिशों में 31 मृतकों के परिजनों को पूर्व में दी जा चुकी धन राशि से 20 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि दिए जाने की बात भी शामिल है। इसने यह भी सिफारिश की कि सेनाकर्मी इंद्रजीत सिंह की विधवा को 25 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि उसे आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त 36 याचिकाकर्त्ताओं को पूर्व में मिले मुआवजे के अतिरिक्त पांच लाख रुपए संपत्ति के नुकसान के लिए भी दिए जाएं।

Advertising