हरियाणा में महंगी होगी शराब

Wednesday, Mar 04, 2015 - 07:41 AM (IST)

चंडीगढ़(संघी): हरियाणा में नए वित्त वर्ष से शराब महंगी हो जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक नए वित्त वर्ष में लागू की जाने वाली आबकारी नीति पर विचार विमर्श करने के लिए ही बुलाई गई है, जिसमें शराब पर आबकारी शुल्क बढ़ाया जाएगा। यह वृद्धि कितनी होगी, इस पर अंतिम फैसला बैठक में ही लिया जाएगा, लेकिन राज्य में शराब 15 से 20 प्रतिशत तक महंगी हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Advertising