MSG द मैसेंजर के खिलाफ याचिका खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 07:43 AM (IST)

चंडीगढ़(विवेक): गुरमीत राम रहीम की फिल्म एम.एस.जी. द मैसेंजर की हरियाणा व चंडीगढ़ में रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका मंगलवार को हाईकोर्ट ने समाप्त कर दी। फिल्म के वितरक हकीकत एंटरटेनमैंट की तरफ से अधिवक्ता आशुतोष कौशिक कोर्ट में पेश हुए। मामले में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि राम रहीम पर कई गंभीर मामलों में सी.बी.आई. जांच कर रही है और ऐसे व्यक्ति को ईश्वर के दूत के तौर पर प्रचारित नहीं होने दिया जाना चाहिए।

साथ ही इस फिल्म से तब विवाद जुड़ गया था जब सैंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला लिया था और अपील ट्रिब्यूनल ने रोक हटा दी थी। इसके बाद सैंसर बोर्ड के सभी सदस्यों ने त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि इस फिल्म पर रोक लगा दी जानी चाहिए। याचिका में तर्क दिया गया कि हरियाणा में इस फिल्म की रिलीज से पहले ही तनाव का माहौल बन गया है और ऐसे में इस फिल्म पर रोक लगानी चाहिए। मामले में हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News