आखिर मिल ही गया IAS प्रदीप कासनी को विभाग

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 03:22 PM (IST)

चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों तथा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के दो अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश गत शनिवार को जारी किए। आईएएस अधिकारी पी.के. महापात्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, जेल एवं आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभाग को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड के अध्यक्ष का कार्यभार भी सौंपा गया है।

अनिल कुमार को औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त गया है। इसी प्रकार ए.के.सिंह. सचिव और महानिदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग को कार्मिक, प्रशिक्षण, चौकसी और संसदीय मामलों के सचिव और प्रशिक्षण महानिदेशक पदेन और हरियाणा सतर्कता जांच अधिकारी तथा कृषि उद्योग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रदीप कासनी को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा मनी राम शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीआरडीए) महेंद्रगढ़ नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार आर.एस वर्मा अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीआरडीए) महेंद्रगढ़ को अतिरिक्त, राज्य परिवहन नियंत्रक लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश जोगपाल को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीआरडीए) फतेहाबाद लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News