अब इंटरव्यू में नहीं चलेगी मनमानी

Thursday, Jan 29, 2015 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नौकरियों में इंटरव्यू का ‘खेल’ खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। अब तृतीय श्रेणी पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू के अंक लिखित परीक्षा या फिर चयन आयोग द्वारा तय शैक्षणिक मानदंडों के कुल अंकों के 10 फीसदी तक ही सीमित रहेंगे।

इस बाबत नियमों में संशोधन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंजूरी दे दी है। साथ ही हरियाणा लोक सेवा आयोग (एच.पी.एस.सी.) को ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए भी ऐसे प्रावधान करने की सलाह दी गई है। सरकार का मत है कि ऐसे प्रावधान के बाद साक्षात्कार में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं होगा।

यह कदम सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से करने के लिए उठाया गया है। संशोधन के अनुसार आयोग चयन की पद्धति बनाएगा और विभाग या किसी कार्यालय द्वारा भेजे पदों परचयन के मानदंड निर्धारित करेगा।

Advertising