भारत माता मंदिर की स्थापना के लिए देंगे हर मदद: खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2015 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में जन्मास में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण हेतु भारत माता मंदिर की स्थापना के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। खट्टर हरिद्वार में भारत माता मंदिर (वीएमएम) में महा आरती के उपरांत अभिनन्दन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर समिति द्वारा गिरिराज छात्रावास के लिए 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

उन्होंने कहा कि वीएमएम समिति इस प्रकार के मंदिर प्रदेश में भी बनाये ताकि लोगो में चरित्र निर्माण हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका आना हरिद्वार में हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि मैं 1986 में वे साइकिल पर यहां दर्शन के लिए आया था और उसके बाद वह कई बार यहां आकर की तरह स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यहां आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो हिमालय पर्वत की गंगा मां की गोद में आ गया हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News