अब चंडीगढ़ में मापी जा सकेगी भूकंप की तीव्रता

Wednesday, May 16, 2018 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में अब भूकंप की तीव्रता भी मापी जा सकेगी। सैक्टर-39 स्थित मौसम केंद्र में सिस्मोलॉजी अर्थ क्विक मॉनीटरिंग स्टेशन इंस्टाल कर दिया गया है। 

पता लग सकेगा कितनी थी भूकंप की तीव्रता :
चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदरपाल के अनुसार जल्द ही चंडीगढ़ मौसम विभाग भी भूकंप की तीव्रता बताने लगेगा। यह सिस्टम इतना एडवांस है कि भूकंप आने के बाद तुरंत सैटेलाइट से इस मॉनीटरिंग सिस्टम को इंडिकेशन मिलेगी और पता लग जाएगा कि भूकंप की तीव्रता कितनी थी, कितनी देर के लिए आया और उसका केंद्र कहां था। 

Punjab Kesari

Advertising