हरियाणा की मंडियों में 44.65 लाख टन गेहूं की आवक

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा में 1 अप्रैल से 396 मंडी/खरीद केंद्रों पर गेहंू की खरीद आरंभ की गई और अब तक कुल 44.65 लाख टन गेहूं की आमद मंडियों में हो चुकी है, जिसमें से कुल 38.07 लाख टन गेहूं की खरीद सरकारी एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 15 अप्रैल को 4.21 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। अब तक 1,45,264 किसानों के 3,77,021 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं और आज कुल 623.68 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खाते में की जा चुकी है।

 


प्रवक्ता ने बताया कि सभी संबंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि मंडियों में गेहूं जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News