घर में गुरुद्वारा बना कर 40 हजार तक में करवाता था शादियां

Monday, May 02, 2016 - 01:30 AM (IST)

मोहाली, (राणा): अमृतसर की श्री गुरू सत्कार कमेटी के मैंबर इकबाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने फेज-6 के एक व्यक्ति को घर में गुरुद्वारा बनाने, श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और पैसे लेकर शादियां करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

पैसे लेकर करवाता था शादी  

इकबाल सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला था कि फेज-6 में सुरजीत नामक व्यक्ति ने घर में लंबे समय से गुरद्वारा बना रखा है। साथ ही वह युवक-युवतियों की शादी पैसे लेकर करवाता था। इसके लिए वह 25 हजार से 40 हजार रुपए तक लेता था। इस पर उन्होंने एक फर्जी ग्राहक बनाकर  युवक को उसके पास भेजा। युवक ने सुरजीत से कहा कि उसने शादी करवानी है। उसने 15 हजार रूपए में सौदा तय कर लिया। जैसे वह पैसे देने लगा तो कमेटी अंदर पहुंच गई और पुलिस को कॉल कर सूचित किया। 

इकबाल सिंह ने कहा कि जब वह घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि वहां श्री गुरू ग्रंथ साहिब से भी बेअदबी हुई थी। पन्ने फटे हुए थे। उन्होंने यहां लगा निशान साहिब भी उतरवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही अंब साहिब से धर्मप्रचार कमेटी भी वहां पहुंची और श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपने साथ ले गए।

 
Advertising